पिछले 24 घंटे में उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में तीन शिशुओं की मौत हुई है। इस संबंध में कॉलेज के अध्यक्ष इंद्रजीत साहा ने बताया कि बीते कल से आज सुबह तक तीन बच्चों की मौत मौत हुई है। लेकिन बच्चों की मौत बुखार या फिर सांस की तकलीफ के वजह से नहीं हुई है। विभिन्न कारणों से बच्चों की मौत हुई है। कॉलेज के प्रिंसिपल ने आगे बताया कि पिछले 3 महीने में बुखार और सांस की तकलीफ को लेकर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 390 बच्चे भर्ती हुए थे। वहीं 24 घंटों में 13 बच्चे भर्ती हुए हैं। लेकिन इनमें किसी को भी बुखार या फिर सांस की तकलीफ नहीं है। लेकिन इस समय मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बुखार और सांस की तकलीफ को लेकर विभिन्न वार्डों में 22 बच्चे भर्ती हैं। लेकिन पिछले 24 घंटों में बुखार और सांस की तकलीफ की वजह से किसी भी बच्चे की मौत नहीं हुई है।