कूचबिहार जिला के दिनहाटा के गीतालदह इलाके में तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच हुए संघर्ष में दो तृणमूल कर्मी की मौत हो गई है। इस घटना को लेकर पूरे इलाके में तनाव बना हुआ है। रविवार पंचमी की रात तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच जबर्दस्त संघर्ष हुआ और उसमें काफी लोग घायल हो गए। घटना की खबर मिलते ही दिनहाटा थाना से काफी पुलिस इलाके में पहुंचकर घायलों को महकमा अस्पताल में भर्ती करवाया। संघर्ष के दौरान दोनों गुटों के बीच गोली चलाने का भी आरोप लगा है।इस घटना में दो तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की मौत हो गई है। इस घटना को लेकर तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों में काफी तनाव बना हुआ है। जिला पुलिस सुपर सुमित कुमार ने बताया है कि संघर्ष के दौरान 2 लोगों की मौत हुई है और 5 लोग घायल हो गए हैं ।पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।