पूरे राज्य में छठ पूजा के धूम शुरू हो गई है। आज शाम को छठब्रती डूबते हुए सूरज की पूजा करेंगे। वही गुरुवार को सुबह उगते हुए सूरज की पूजा की जाएगी। बंगाल में छठ पूजा हर धर्म ,जाति और भाषा के लोग मिलजुलकर करते हैं। बंगाली परिवार काफी बढ़ चढ़कर छठ पूजा में हिस्सा लेते हैं। उत्तर दिनाजपुर के इस्लामपुर शहर के सभी घाटों को इस बार जिला प्रशासन की देखरेख में बहुत सुंदर ढंग से सजाया जा रहा है। सोमवार से छठ व्रतियों ने छठ पूजा का व्रत रखना शुरू कर दिया था। छठ पूज व्रत बहुत कठिन होता है। ऐसा मानना है कि जो लोग मन से छठ मैया की पूजा और व्रत रखते हैं उनकी सारी मनोकामना पूरी होती है। इस बार राज्य में कोरोना के मामले काफी कम हो गए हैं। और यही वजह है कि इस बार छठ घाटों पर लोगों की भीड़ काफी देखी जाएगी। यही वजह है कि छठ पूजा कमेटी भी पूरी स्थिति पर नजर लगाए हुए हैं। कोरोना प्रोटोकॉल को मानते हुए लोगों को घाटों पर आने का सुझाव दिया गया है।