Chaos over vaccine in North Bengal Medical College
Chaos over vaccine in North Bengal Medical College

पूरे राज्य के साथ सिलीगुड़ी में भी वैक्सीन को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में एक ऐसा ही दृश्य देखने को मिला, जहां महिलाएं रात भर जग कर वैक्सीन के लिए इंतजार करती रहती है। सूत्रों से पता चला है की 40 साल से ऊपर की 140 महिलाओं को हर रोज वैक्सीन देने की बात उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के प्रबंधन कह चुके हैं। और यही वजह है कि वैक्सीन लेने के लिए दूरदराज से काफी संख्या में महिलाएं पूरी रात उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में ही बिताती हैं। कब सुबह होगा और कब उन्हें वैक्सीन मिलेगी, इसी का इंतजार महिलाओं को रहता है। लेकिन वैक्सीन लेने आई महिलाओं का आरोप है कि पहले से ही कुछ दलाल लाइनों में खड़े हो जाते हैं। और इसके वजह से दूरदराज से आई महिलाओं को वैक्सीन नहीं मिल पाता है। ऐसा नहीं है कि उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के प्रबंधकों को इस बारे में पता नहीं। लेकिन अभी भी दलालों के खिलाफ कोई कार्रवाई हो नहीं रही है। राज्य सरकार और जिला प्रशासन अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं कि महिलाओं को जल्द से जल्द वैक्सीन लग जाए, लेकिन अव्यवस्था के वजह से कहीं ना कहीं वैक्सीन लेने आ रहे लोगों को बहुत दिक्कत उठानी पड़ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here