वैक्सीन को लेकर अभी भी गांव से लेकर शहर जगह अव्यवस्था का आलम देखने को मिल रहा है। आज उत्तर दिनाजपुर इस्लामपुर अस्पताल में वैक्सीन लेने आए लोगों के साथ पुलिस वालों की तू तू मैं मैं हो गई और इस घटना को लेकर अस्पताल परिसर में कुछ समय के लिए तनाव देखा गया। वैक्सीन लेने आए लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि बीते कल रात से ही हम लोग वैक्सीन लेने के लिए लाइन में लगे हुए हैं। अस्पताल प्रबंधन ने 120 लोगों को वैक्सीन देने की बात कही थी, लेकिन देखा जा रहा है कि अस्पताल के कुछ कर्मचारी बाहर के लोगों को लाकर समस्या खड़ी कर रहे हैं। अस्पताल परिसर में उत्तेजित लोगों के खबर सुनते ही पुलिस से घटनास्थल पहुंचकर पूरी स्थिति को नियंत्रण में लिया।