CBI team reached Cooch Behar
CBI team reached Cooch Behar

राज्य में विधानसभा चुनाव के बाद राजनीतिक हिंसा की जांच में पूरे बंगाल में सीबीआई की टीम जांच जुट गई है। बीते कल कूचबिहार जिला के तूफानगं चिलाखाना दासपाड़ा के तृणमूल कार्यकर्ता सहानूर रहमान के हत्या की जांच करने सीबीआई की टीम गांव पहुंची। रविवार दोपहर एक महिला सहित 16 लोगों की टीम गांव में पहुंचकर उस जगह पर गई, जहां से साहनूर रहमान का शव बरामद हुआ था।सीबीआई की टीम काफी देर तक इलाके में रहकर जांच करती रही। गौरतलब है कि चुनाव के बाद 4 मई की रात से सहानूर रहमान और प्रसनजीत साहा लापता थे। प्रसनजीत साहा को उसी रात को ही गंभीर हालत में एक नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया था। वही 5 मई को सुबह एक भुट्टा के खेत से सहानूर रहमान का शव बरामद हुआ था। इस मामले में परिवार की तरफ से 16 लोगों के खिलाफ तूफानगंज थाना में शिकायत दर्ज करायावा गया था। जांच में जुटी पुलिस ने इस घटना में भाजपा के नाटाबाड़ी विधानसभा केंद्र के चिरंजीत दास को गिरफ्तार किया था। इस घटना को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार कमिशन ने भी अपनी रिपोर्ट हाईकोर्ट के समक्ष पेश किया था ।हाईकोर्ट ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपने के बाद से सीबीआई की टीम इस जांच में जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here