एक नाइट बस के कर्मचारी के साथ मारपीट करने के विरोध में शुक्रवार की सुबह दक्षिण दिनाजपुर जिला के बालूरघाट शहर में नाइट बस कर्मचारियों ने सड़क का अवरोध करके विरोध प्रदर्शन किया। बस कर्मचारियों ने बताया कि बीते कल रात एक नाइट सर्विस बस का एक कर्मचारी जब अपना घर लौट रहा था तो आर्य समिति पारा इलाके में कुछ युवकों ने उस बस कर्मचारी के साथ मारपीट किया। यहां तक की उसके माथे में पिस्तौल लगा दी गई थी। यही वजह है कि नाइट बस सर्विस के कर्मचारियों ने बदमाशों के गिरफ्तार किए जाने की मांग को लेकर आज रोड अवरोध किया। खबर मिलते ही बालूरघाट थाना पुलिस से घटनास्थल पर पहुंचकर पूरी स्थिति को नियंत्रण में लिया।