उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में दलाल गिरोह का धंधा कमने का नाम नहीं ले रहा है। गौरतलब है कि उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल उत्तर बंगाल का ही नहीं आसपास के इलाके का सबसे बड़ा मेडिकल कॉलेज माना जाता है और यहां पर दूर-दराज से रोगी इलाज के लिए आते हैं। लेकिन बाहर से आने वाले रोगियों को यहां काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। विभिन्न विभागों में रोगी इलाज के लिए जाते तो हैं लेकिन वहां पर दलालों के चक्कर में पड़कर रोगियों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। मेडिकल कॉलेज में सभी जांच की व्यवस्था रहने के बावजूद भी दलाल नहीं चाहते हैं कि रोगी और उनका परिवार मेडिकल कॉलेज में जांच करवाएं। और यही वजह है कि दलाल गिरोह रोगियों को गुमराह करते रहते। मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के डीन संदीप सेन गुप्ता ने बताया कि दलाल चक्रों के खिलाफ हम लोग कई बार कदम उठा चुके हैं। यहां तक कि दलालों को पकड़कर प्रशासन के हाथ भी सौंपा गया ।लेकिन इसके बावजूद भी हम लोगों से यही अनुरोध करते हैं कि दलालों के चक्कर में ना पड़े। अगर कोई दलाल परेशान करता है तो मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को बताया जाए। हम निश्चित रूप से कार्रवाई करेंगे।