कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए आज से राज्य में मिनी लॉकडाउन जारी हो जाएगा। राज्य सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के वजह से मालदा पुस्तक मेले को भी स्थगित कर दिया गया है। आज मालदा में पुस्तक मेले का उद्घाटन होने वाला था। राज्य के मंत्री सबीना यास्मीन ने बताया है कि राज्य सरकार के निर्देश को मानते हुए हमने पुस्तक मेले को स्थगित कर दिया है। ताकि लोगों की भीड़ ना जूटे। पुस्तक मेला में काफी संख्या में लोग आते हैं और इससे कोरोना संक्रमण फैल सकता है। यही वजह कि हम लोगों ने पुस्तक मेला को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया है। 15 तारीख के बाद स्थिति अगर सामान्य हो जाती है तो फिर हम पुस्तक मेले के बारे में सोचेंगे।