Book fair inaugurated at Balurghat
Book fair inaugurated at Balurghat

बीते कल सोमवार को बालूरघाट हाईस्कूल मैदान में पुस्तक मेले का विधिवत उद्घाटन हुआ।राज्य के ग्रंथाकार मंत्री सदीकुला चौधरी और राज्य के कृषि विपणन मंत्री विप्लव मित्रा उद्घाटन समारोह में मौजूद थे। इस मौके पर जिला शासक आयशा रानी, जिला पुलिस सुपर राहुल दे सहित इलाके के सभी विधायक और वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे। पुस्तक मेला में कुल 70 स्टाल लगाए गए हैं। इनमें 57 पुस्तकों के स्टॉल हैं और 17 सरकारी स्टाल हैं ।पुस्तक मेले को लेकर बालूरघाट के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। यह मेला 2 जनवरी तक चलेगा। पुस्तक मेले के दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here