दुर्गापुर के 19 नंबर राष्ट्रीय मार्ग के बदहाली से नाराज इलाके के वामपंथी संगठनों ने आज शहर में रैली निकालकर दुर्गापुर के राष्ट्रीय मार्ग प्रबंधन को एक ज्ञापन सौंपा। संगठन के सदस्यों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि बदहाल सड़क के वजह से आए दिन इलाके में दुर्घटना घटती रहती है। इसके साथ ही साथ फ्लाईओवर पर भी सुरक्षा के इंतजाम नहीं है ।सड़कों पर सिग्नल व्यवस्था ना होने के कारण शाम के वक्त चालक तेज गति से इलाके में गाड़ियां चलाकर ले जाते हैं और इसके वजह से स्थानीय लोगों को हमेशा जोखिम बना रहता है ।आज वामपंथी संगठनों द्वारा राष्ट्रीय सड़क प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा गया।