मालदा जिला के बामनगोला थाना के भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाके में बीएसएफ के159 नंबर बटालियन के एक जवान की रहस्यमय मौत को लेकर इलाके में एक और जहां काफी तनाव बना हुआ है वहीं दूसरी और बीएसएफ ने पूरे इलाके की सुरक्षा व्यवस्था की कड़ी कर दिया है ।मृतक जवान के पार्थिव शरीर को आज पंजाब के लिए रवाना किया गया। मृत बीएसएफ जवान का नाम विवेक तिवारी बताया गया है। घटना सोमवार की है। बीएसएफ जवान की मौत कैसे हुई इस बारे में पुलिस और बीएसएफ पूरी तरह से जांच में जुट गए हैं। सूत्रों से पता चला है कि सोमवार को वामनगोला ब्लॉक के हरिया नदी में बीएसएफ के 159 बटालियन के जवान का शव देखा गया। खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृत बीएसएफ जवान के शव को बरामद किया और उसे मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।बीएसएफ सूत्रों से पता चला है कि कुछ दिनों से भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाका बावनगोला से गायों की तस्करी काफी बढ़ गई थी। बीते शुक्रवार को बीएसएफ के एक जवान की गोली से बांग्लादेशी एक तस्कर घायल हो गया था। बीएसएफ के अधिकारियों को ऐसा लग रहा है कि शुक्रवार की घटना का ही बदला बांग्लादेश के तस्करों ने लिया होगा और उन्होंने बीएसएफ जवान विवेक तिवारी की हत्या कर के तालाब में फेंक दिया होगा।