Blood donation camp organized by CRPF in NGP.
Blood donation camp organized by CRPF in NGP.

26 /11 के दिन को स्मरणीय बनाए रखने के लिए एनजीपी जीआरपीएफ की ओर से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि 26 नवंबर 2008 में मुंबई में आतंकी हमले में काफी पुलिस कर्मचारी के साथ के साथ आम आदमी मारे गए थे। उसी दिन को याद करते हुए आज सीआरपीएफ के आईसी अनुपम मजूमदार के कोशिश से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर शहर के समाजसेवी दीपज्योति चक्रवर्ती और मलाई कांति राय भी मौजूद थे दीपज्योति चक्रवर्ती ने कहा कि हर जगह खून की किल्लत बनी हुई है। ऐसे में सीआरपीएफ की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर निश्चित रूप से बहुत मायने रखता है। रक्तदान शिविर में जितना भी रक्त इकट्ठा होगा उसे सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here