महामारी के वजह से पूरे राज्य में इन दिनों ब्लड बैंकों में खून की किल्लत देखी जा रही है। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सामाजिक संस्थाओं, विभिन्न संगठनों से अनुरोध किया है कि महामारी के इस दौर में ज्यादा से ज्यादा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाए ।ताकि रोगियों को दिक्कत ना उठानी पड़े।आज सिलीगुड़ी के उत्तर बंगाल राष्ट्रीय परिवहन डिपो में उत्तर बंगा राष्ट्रीय परिवहन के ड्राइवर और तृणमूल कांग्रेस श्रमिक संगठन कर्मचारी की ओर से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन सिलीगुड़ी नगर निगम के चेयरमैन गौतम देव ने किया। गौतम देव ने इस मौके पर कहा कि उत्तर बंगाल राष्ट्रीय परिवहन के ड्राइवर और तृणमूल श्रमिक संगठन की ओर से लगाया गया शिविर निश्चित रूप से एक अच्छा प्रयास है। हम चाहते हैं कि और भी संगठन ज्यादा से ज्यादा रक्तदान शिविर का आयोजन करें। ताकि महामारी के इस दौर में खून की किल्लत ना रहे।