प्रधाननगर थाना के मदद से बिहार कि दरभंगा पुलिस ने चंपासारी इलाके के एक लॉज में अभियान चलाकर तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरोह के सदस्य एटीएम में डकैती करते थे और एटीएम में आने वाले लोगों को बेवकूफ बनाकर पैसा हड़प लिया करते। तीनों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं। गिरफ्तार युवकों का नाम सनी कुमार, राजीव कुमार और राहुल राज बताया गया है। पुलिस सूत्रों से पता चला है कि यह तीनों एटीएम की लाइन में खड़े लोगों को मदद करने के नाम पर ठगा करते थे। इन तीनों गिरफ्तार युवकों ने अब तक कई लोगों को बेवकूफ बनाया है। जुलाई महीने में इन तीनों के खिलाफ दरभंगा थाना में मामला दायर किया गया था और उसके बाद से ही पुलिस से इन लोगों को ढूंढ रही थी।मोबाइल फोन के लोकेशन के आधार पर बिहार पुलिस ने प्रधाननगर थाना पुलिस की मदद से तीनों को गिरफ्तार किया है ।शनिवार को गिरफ्तार तीनों युवकों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। पुलिस 2 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर गिरफ्तार युवकों को लेकर बिहार रवाना हो गई है।