नागराकाटा ब्लॉक के विभिन्न स्थानों में आदिकवी भानुभक्त आचार्य का २०७ वा जन्म जयंती धुमधाम के साथ पालन किया गया।आज नागराकाटा भानु सांस्कृतिक संघ ने भी आदिकवि भानुभक्त आचार्य का 207 जन्म दिवस जलढाका भानु मोड में धूमधाम से पालन किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जलपाईगुड़ी जिला परिषद के सदस्य गणेश उरांव, जलपाईगुड़ी जिला परिषद के मेंटर अमरनाथ झा सहित इलाके के लोग काफी संख्या में मौजूद ।गणेश उरांव ने भानु के मूर्ति पर माल्यार्पण किया। कोरोना के प्रोटोकॉल को मानते हुए छोटे रूप में आज भानु जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया