Awareness rally for prevention of corona and dengue.
Awareness rally for prevention of corona and dengue.

मालदा शहर में कोरोना और डेंगू के रोकथाम के लिए इंग्लिश बाजार नगरपालिका और जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक रैली निकाली गई।रैली के दौरान नगरपालिका के कर्मचारियों ने शहर में मच्छरों को मारने वाली स्प्रे किया। शनिवार की सुबह 9:00 बजे मालदा शहर के बासुलितला इलाके से 5 नंबर, 6 नंबर और सात नंबर वार्ड में नगर निगम ने स्वास्थ्य कर्मचारियों को लेकर एक जुलूस निकाली गई। इस जुलूस में नगरपालिका के प्रशासक है शूवमाला अग्रवाल, पांच नंबर के वार्ड कोऑर्डिनेटर सुमिता बनर्जी सहित नगर पालिका के अधिकारीयों और कर्मचारीयों ने भाग लिया ।नगरपालिका के प्रशासक के सुमाला अग्रवाल ने बताया कि कोरोना और डेंगू के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हमने यह रैली निकाली है। ताकि लोग अपने इलाके को साफ सुथरा रखें और सरकार के जो भी गाइडलाइन से उनको मानकर चलें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here