धान की फसल पकते ही डुआर्स के इलाकों में हाथियों का तांडव काफी बढ़ गया है। और इसके वजह से किसानों की फसलों को काफी नुकसान हो रहा है। पिछले एक हफ्ते में माल ब्लाक के विभिन्न जगहों पर हाथी के हमले में 4 लोग घायल हो गए और एक बुजुर्ग की जान चली गई। इतना ही नहीं हाथियों के झुंड ने किसानों के धान के फसल को व्यापक नुकसान पहुंचाया है। इसी को लेकर वन्य प्राणियों और इंसानों के बीच संघर्ष भी जारी है बीते कल शाम माल ब्लाक के लिसरिवर चाय बागान में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम में वन विभाग के अधिकारियों ने इलाके के लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि वन्य प्राणियों के साथ दुर्व्यवहार करने से और भी ज्यादा नुकसान होता है। इसीलिए सावधानी बरते हुए खुद की और फसलों की रक्षा करनी होगी। वन विभाग के अधिकारियों ने इलाके के लोगों से अनुरोध किया कि अपने खेतों के चारों और बिजली का बेड़ा बिल्कुल भी ना लगाएं इसके वजह से भी हाथियों की मौत हो रही है।