Awareness campaign to stop marriage of girls
Awareness campaign to stop marriage of girls

पिछले 2 सालों से स्कूल कॉलेज बंद हो जाने की वजह से कम उम्र में ही अभिभावक अपनी लड़कियों की शादी कर रहे हैं। यही वजह है कि छोटी उम्र में लड़कियों की शादी को रोकने के लिए रायगंज नगरपालिका के हर वार्ड में चाइल्ड लाइन के सदस्य जागरूकता कार्यक्रम चला रहे हैं। सिनि के कार्यकर्ता सुब्रतो शाह ने बताया 2020 के बाद पूरे देश में करोना के वजह से आम आदमी परेशान है। हम लोग समय-समय पर कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं। हमने देखा है कि पिछले 2 सालों में स्कूल कॉलेज बंद होने की वजह से 18 साल से कम उम्र की लड़कियों की शादी ज्यादा हो रही है। हम चाहते हैं कि कम उम्र में लड़कियों के शादी को रोका जाए और यही वजह है कि हम 5 दिनों तक रायगंज के सभी वार्ड में जागरूकता अभियान चलाएंगे। सीने के इस कार्यक्रम में उत्तर दिनाजपुर जिला पुलिस और लीगल सर्विस अथॉरिटी भी सहयोग कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here