Ashok Bhattacharya may contest municipal elections again
Ashok Bhattacharya may contest municipal elections again

सिलीगुड़ी नगर निगम के चुनाव में अशोक भट्टाचार्य फिर चुनाव लड़ सकते हैं। ऐसा ही संकेत अशोक भट्टाचार्य ने दिया है। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में पराजित होने के बाद अशोक भट्टाचार्य ने कहा था कि वे अब चुनाव नहीं लड़ेंगे। अशोक भट्टाचार्य आज पत्रकारों से बात कर रहे थे। अशोक भट्टाचार्य ने कहा कि मैंने दल से यह बता दिया है कि मैं अब चुनाव नहीं लड़ूगा। अंतिम निर्णय दल को लेना होगा ।मैं आपको यह भी नहीं कह सकता कि मैं चुनाव नहीं लडूंगा। और यह भी नहीं कहूंगा कि मैं चुनाव लड़ूगा। गौरतलब है कि सिलीगुड़ी नगर निगम का चुनाव दिसंबर और जनवरी में हो सकता है। और इस चुनाव को लेकर वामफ्रंट भी चुनावी मैदान में कूद पड़े हैं। बीजेपी की लहर के वजह से अशोक भट्टाचार्य को चुनाव हारना पड़ा था। अशोक भट्टाचार्य ने कहा है कि राज्य में वामपंथियों की हुई बुरी हार के बाद हमने सबक लिया है। इस चुनाव में हम नए चेहरों को मैदान में उतारेंग। हमने चुनावी तैयारियां शुरू कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here