Arrested a young man with a pistol from the wedding house
Arrested a young man with a pistol from the wedding house

गोपनीय सूत्रों के आधार पर हरिशचंद्रपुर थाना पुलिस ने तुलसीहटा इलाके में एक शादी के घर में अभियान चलाकर बुधवार की रात एक पिस्तौल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक का नाम संजय रजक बताया जाता है। और उसका घर बिहार के रघुनाथपुर इलाके में है। गिरफ्तार युवक इलाके में एक शादी में शामिल हुआ था और उसके पास एक पिस्तौल थी। युवक शादी में पिस्तौल लेकर क्यों आया था, इसकी जांच में पुलिस जुट गई है। आरोपी युवक को गुरुवार को चंचल महकमा अदालत में पेश किया गया और उसे 5 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here