अपनी मां को पानी से भरे चौबच्चे और अपने बड़े भाई को धारदार हथियार से गला काटकर हत्या करने के बाद आरोपी युवक ने खुद ही थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू करने के बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार की दोपहर इस घटना को लेकर इलाके में सनसनी मच गई। घटना आसनसोल के हीरापुर थाना के आजादनगर इलाके की है। घटना की खबर सुनते ही आसनसोल दुर्गापुर पुलिस के डीसीपी अभिषेक मूदी घटनास्थल पहुंचे। मृत महिला का नाम अख्तरी खातून और मृत युवक का नाम अफताब अलम बताया गया है। आरोपी युवक का नाम मोहम्मद आलम उर्फ पप्पू बताया गया है। इस घटना के बारे में मृतक अखतारी खातून के बड़े लड़के सरबर आलम ने बताया कि हम चार भाई हैं। हमारे पारिवारिक संपत्ति और जमीनें हैं। मां ने चारों भाइयों के नाम जमीने कर दी थी। हम तीन भाई का परिवार मां के साथ आजादनगर में रहते हैं। सिर्फ आलम उर्फ पप्पू आसनसोल उत्तर थाना रिलायंस मार्केट के नजदीक एक झोपड़पट्टी में रहता है। सरबर ने आगे बताया कि पड़ोसियों से पता चला कि घर में बड़ा बवाल हुआ है। घर पहुंचकर देखा तो दरवाजे बंद थे। दरवाजे खोलने के बाद देखा की मां और अफताब खून से लथपथ फर्श पर पड़े हुए हैं। पड़ोसियों की मदद से अपनी घायल मां और भाई को गंभीर हालत में आसनसोल जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सरबर आलम ने बताया कि जमीन के बंटवारे को लेकर पप्पू नाराज चल रहा था। यह हमें पता नहीं था ।लेकिन इस नाराजगी की वजह से वह इतनी बड़ी घटना को अंजाम देगा, यह हम सोच भी नहीं पा रहे हैं। इस हत्या की घटना में आरोपी पप्पू के साथ और भी कोई लोग आए थे कि नहीं, इसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी पप्पू से पूछताछ के बाद पता चला है कि जमीन के बंटवारे से नाराज चल रहे मोहम्मद आलम उर्फ पप्पू ने अपने माता और भाई का खून किया है।