दुर्गापुर बांकुरा राजमार्ग के रेल ओवरब्रिज में पिछले काफी दिनों से दरारें पड़ी हुई हैं। पीडब्ल्यूडी विभाग ने क्षतिग्रस्त पुल के हिस्से को घेर के रखा है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि काफी दिनों से ओवरब्रिज का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो जाने के बावजूद भी पीडब्ल्यूडी विभाग ने मरम्मत का काम शुरू नहीं किया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक यह फ्लाईओवर और सड़क बहुत ही महत्वपूर्ण है और 2 जिलों को जोड़ती है ।अक्सर यहां पर जाम की समस्या बनी रहती है और आए दिन दुर्घटना घटती रहती है। इस संबंध में दुर्गापुर के स्थानीय काउंसिल शिफूल शाह ने बताया है कि हमने इस संबंध में पीडब्ल्यूडी विभाग से संपर्क किया है। पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बहुत जल्द ओवर ब्रिज के मरम्मत का काम शुरू होगा।