पश्चिम बंगाल उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी एक निर्देशिका के मुताबिक उत्तर दिनाजपुर जिला के सभी कॉलेजों को रायगंज विश्वविद्यालय में शामिल किया गया है इस निर्देश के आने के बाद से इस्लामपुर कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ ही साथ कॉलेज के शिक्षकों और अभिभावकों में चर्चा का बाजार गर्म है राज्य सरकार के इस निर्णय से इस्लामपुर के लोगों में काफी गुस्सा देखा जा रहा है अब उनका मानना है कि इस्लामपुर कॉलेज को उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के अंतर्गत ही रखा जाना चाहिए। क्योंकि इस्लामपुर और चोपड़ा के विद्यार्थियों को रायगंज जाने के लिए 160 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी वहीं उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय जाने के लिए सिर्फ 60 किलोमीटर जाना पड़ेगा। इस्लामपुर कॉलेज के छात्र और छात्राओं का मानना है कि अगर वह तथास्तु के सभी कॉलेजों को हो रायगंज विश्वविद्यालय में शामिल कर लिया गया तो यह से इस्लामपुर में 1 माह के बच्चों को बहुत नुकसान उठाना पड़ेगा। हालांकि इस्लामपुर कॉलेज के प्रिंसिपल काजल रंजन विश्वास ने कहा है कि निर्देशिका के पहले पन्ने पर उत्तर दिनाजपुर के सभी कॉलेजों को रायगंज विश्वविद्यालय में शामिल करने की बात कही गई है। हम लोग गवर्निंग बॉडी की मीटिंग में इन मुद्दों को लेकर चर्चा करेंगे।