All colleges of Uttar Dinajpur district will be included in Raiganj University
All colleges of Uttar Dinajpur district will be included in Raiganj University

पश्चिम बंगाल उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी एक निर्देशिका के मुताबिक उत्तर दिनाजपुर जिला के सभी कॉलेजों को रायगंज विश्वविद्यालय में शामिल किया गया है इस निर्देश के आने के बाद से इस्लामपुर कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ ही साथ कॉलेज के शिक्षकों और अभिभावकों में चर्चा का बाजार गर्म है राज्य सरकार के इस निर्णय से इस्लामपुर के लोगों में काफी गुस्सा देखा जा रहा है अब उनका मानना है कि इस्लामपुर कॉलेज को उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के अंतर्गत ही रखा जाना चाहिए। क्योंकि इस्लामपुर और चोपड़ा के विद्यार्थियों को रायगंज जाने के लिए 160 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी वहीं उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय जाने के लिए सिर्फ 60 किलोमीटर जाना पड़ेगा। इस्लामपुर कॉलेज के छात्र और छात्राओं का मानना है कि अगर वह तथास्तु के सभी कॉलेजों को हो रायगंज विश्वविद्यालय में शामिल कर लिया गया तो यह से इस्लामपुर में 1 माह के बच्चों को बहुत नुकसान उठाना पड़ेगा। हालांकि इस्लामपुर कॉलेज के प्रिंसिपल‌ काजल रंजन विश्वास ने कहा है कि निर्देशिका के पहले पन्ने पर उत्तर दिनाजपुर के सभी कॉलेजों को रायगंज विश्वविद्यालय में शामिल करने की बात कही गई है। हम लोग गवर्निंग बॉडी की मीटिंग में इन मुद्दों को लेकर चर्चा करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here