कूचबिहार के बाबूरहाट चेकपोस्ट इलाके में बीते कल एक गैरेज के सामने पड़ी पुरानी गाड़ी में आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई थी। लोगों ने जब आग बुझाने की कोशिश किया तो देखा कि गाड़ी के अंदर एक शव पड़ा हुआ है। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को देने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया ।सूत्रों के मुताबिक पिछले डेढ़ साल से यह पुरानी गाड़ी गैरेज के सामने पड़ी हुई थी। लेकिन इस पुरानी गाड़ी में शव कहां से आया और किसने इस गाड़ी में आग लगाया इसे लेकर पुलिस से जांच में जुट गई है।