अमरूद खिलाने का प्रलोभन देकर एक बच्ची के साथ बलात्कार करने का आरोप लगा है एक व्यक्ति के खिलाफ। घटना मालदा जिला के मोथाबारी थाना के कमलपुर इलाके की है। बलात्कार का शिकार बच्ची प्रथम श्रेणी में पढ़ती है।आरोपी व्यक्ति का नाम शरिफूल मोमिन बताया गया है। सूत्रों से पता चला है कि मोहर्रम के दिन सभी लोग पर्व मनाने में व्यस्त थे। घर में बच्ची को अकेले देख अभियुक्त ने बच्ची को अमरुद खिलाने के बहाने उसके साथ मुंह काला किया। परिवार के लोगों ने बच्ची को गंभीर हालत में मंगलवार की रात मालदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती करवाया है आरोपी फरार है।