Abdul Karim Choudhary landed in the field demanding to create a district
Abdul Karim Choudhary landed in the field demanding to create a district

इस्लामपुर को जिला बनाने की मांग को लेकर इस्लामपुर के तृणमूल कांग्रेस के विधायक अब्दुल करीम चौधरी अब राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से गुहार लगाएंगे। रविवार को तृणमूल कांग्रेस के कार्यालय में उन्होंने एक बैठक किया। इस बैठक में निर्णय लिया गया है कि 8 दिसंबर को इस्लामपुर बस टर्मिनस में एक सभा का आयोजन किया जाएगा। इस सभा में इस्लामपुर के साथ ही साथ बाकी और 4 विधानसभा क्षेत्र के विधायक को भी आमंत्रित किया जाएगा। अब्दुल करीम चौधरी ने कहा है कि इस्लामपुर को जिला बनाने की मांग को लेकर एक सभा की जाएगी। उन्होंने इस्लामपुर के लोगों से अनुरोध किया है कि इस जनसभा में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले। 8 8 दिसंबर की सभा में लिए गए निर्णय के बाद इस्लामपुर के महकमा शासक के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here