A youth named Vijay Saha arrested from NGP area
A youth named Vijay Saha arrested from NGP area

पिछले कई दिनों से न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन परिसर में पार्किंग से मोटरसाइकिल की चोरी की घटना काफी बढ़ गई है। 6 नवंबर को पार्किंग से एक बाइक चोरी हो गई थी। सूत्रों के मुताबिक सिलीगुड़ी के 36 वार्ड के देवव्रत साहा पार्किंग में अपनी बाइक को खड़ी किया था ।7 तारीख को जब देवव्रत अपनी बाइक लेने गए तो पार्किंग से उनकी बाइक गायब थी। इस संबंध में देवव्रत साहा ने एनजीपी थाना में शिकायत दर्ज करवाया था। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दिया था। बीते कल एक गोपनीय सूत्र के आधार पर एनजीपी थाना पुलिस ने एनजीपी इलाके से विजय साहा नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ करने के बाद उसके पास से चोरी गई बाइक बरामद हुई ।पुलिस आज आरोपी युवक को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश करेंगी और 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लेने के लिए अदालत से अनुरोध करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here