बीते कल शाम को सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के भक्तिनगर थाना पुलिस ने गोपनीय सूत्रों के आधार पर सिलीगुड़ी नगर निगम के 41 नंबर वार्ड के शास्त्रीनगर के एक घर में अभियान चलाकर भारी मात्रा में नशीली दवाओं को बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने मुन्ना कर्मकार नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी मुन्ना कर्मकार के घर में तलाशी लेने पर पुलिस को काफी मात्रा में नशीली दवाएं मिली हैं। इसके साथ ही साथ आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन और एक स्कूटी भी बरामद हुई है। आज आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा।