सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस ने शनिवार की रात फुलवारी सैटेलाइट टाउनशिप इलाके में अभियान चलाकर संजय राय नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए युवक के पास से 300 नशे की इंजेक्शन और 30 बोतल कफ सिरप बरामद हुआ है। आरोपी युवक का घर बालूरघाट बताया जा रहा है और वह काफी दिनों से इलाके में नशीली दवाओं का धंधा चला रहा था। गोपनीय सूत्रों के आधार पर न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस ने इलाके में अभियान चलाकर संजय राय को धरदबोचा। रविवार को आरोपी युवक को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा और पूछताछ के लिए 7 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।