मंगलवार की रात रायगंज थाना पुलिस ने गोपनीय सूत्रों के आधार पर अभियान चलाकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पास से एक अत्याधुनिक पिस्तौल और चार राउंड ताजा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। पुलिस ने आरोपी व्यक्ति का नाम बताने से इनकार कर दिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार व्यक्ति ने बिहार से बरामद पिस्तौल खरीदा था ।किस वजह से पिस्तौल खरीदा गया है इसके बारे में पुलिस से गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ कर रही है।