A youth arrested with a pipegun
A youth arrested with a pipegun

दुर्गापुर के सालनपुर थाना के रूपनारायणपुर पुलिस ने एक पिस्तौल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार किए गए युवक का घर सालनपुर थाना के जयमारी इलाके में हैं। गोपनीय सूत्रों के आधार पर खबर मिलने पर पुलिस ने इलाके में अभियान चलाकर युवक के पास से एक पाइपगन और एक राउंड गोली बरामद किया है। युवक ने पाइप गन और कारतूस कहां से लाया था, इस संबंध में पुलिस जांच में जुटी है। सोमवार को जिला अदालत में आरोपी को पेश किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here