दुर्गापुर के सालनपुर थाना के रूपनारायणपुर पुलिस ने एक पिस्तौल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार किए गए युवक का घर सालनपुर थाना के जयमारी इलाके में हैं। गोपनीय सूत्रों के आधार पर खबर मिलने पर पुलिस ने इलाके में अभियान चलाकर युवक के पास से एक पाइपगन और एक राउंड गोली बरामद किया है। युवक ने पाइप गन और कारतूस कहां से लाया था, इस संबंध में पुलिस जांच में जुटी है। सोमवार को जिला अदालत में आरोपी को पेश किया जाएगा।