आसनसोल के कुल्टी थाना के बराकर फाड़ी के अंतर्गत पश्चिम बंगाल और झारखंड सीमावर्ती चेकपोस्ट इलाके में आज पुलिस ने नाका चेकिंग के दौरान एक झारखंड नंबर की मोटरसाइकिल को रोककर जब तलाशी लिया तो मोटरसाइकिल में रखे बैग से 25 नाइन एमएम की पिस्तौल और 46 मैगजीन बरामद हुआ है। इस घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। आरोपी युवक को बराकर पुलिस स्टेशन में लाकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। गिरफ्तार युवक का नाम आस मोहम्मद उर्फ बबलू बताया गया है। गिरफ्तार युवक एक उल्टी थाने इलाके का रहने वाला है। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर सुधीर कुमार नीलकांता ने पत्रकारों को पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताया है कि इतनी मात्रा में पिस्तौल कहां से लाई गई है और कहां भेजा जाना था, इसे लेकर पुलिस जांच में जुटी है। निश्चित रूप से पुलिस के लिए यह एक बड़ी सफलता है।