A youth arrested for murder
A youth arrested for murder

बालूरघाट में एक गृहवधू के खून घटना के मामले में बालूरघाट थाना पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को मुख्य आरोपी को बालूरघाट अदालत में पेश किया गया। शुक्रवार की रात बालूरघाट थाना पुलिस ने बालूरघाट ब्लॉक के चंगीशपुर गांव से मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी का नाम निवारण वर्मन बताया गया है और उसकी उम्र 28 साल है। गौरतलब है कि 3 दिन पहले बालूरघाट रेल स्टेशन से सटे एक पुल के नीचे से एक गृहवधू का शव बरामद हुआ था। परिवार वालों ने इस घटना को हत्या की घटना बताते हुए बालूरघाट थाना में शिकायत दर्ज करवाया था। शिकायत मिलने के बाद पुलिस से पूरी घटना की जांच में जुट गई थी। गोपनीय सूत्रों के आधार पर शुक्रवार की रात निवारण वर्मन नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here