विषधर सांप को पकड़ने के दौरान सांप के डंसनेने से एक सर्प प्रेमी की मौत हो गई है। घटना बीते कल मालदा के इंग्लिश बाजार थाना के शोभानगर इलाके की है। मृत युवक का नाम बंकिम स्वर्णकार बताया गया है। गौरतलब है कि कई सालों से बंकिम स्वर्णकार सांप पकड़ने का काम करता था। अन्य दिनों की तरह मंगलवार को भी पुखुरिया इलाके में एक घर में सांप पकड़ने के के लिए बंकिम आया था। सांप को पकड़ने के दौरान सांप ने बंकिम को डंस लिया। तबीयत बिगड़ने पर तुरंत बंकिम स्वर्णकार को पहले प्राथमिक चिकित्सा केंद्र ले जाया गया और जब भी स्थिति बिगड़ने लगी तो उसे मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। बंकिम स्वर्णकार की मौत को लेकर इलाके में मातम छा गया है। गौरतलब है कि शोभानगर मिल्की, पुखुरिया,आड़ाईडांगा, मानिकचक सहित आसपास के इलाके में लोगों के बुलावे पर बंकिम सांप पकड़ा करता था। बंकिम ने सांप पकड़ने को लेकर कोई प्रशिक्षण नहीं लिया था। बीते कल सांप के डंसने बंकिम स्वर्णकार की मौत को लेकर इलाके में मातम छा गया है।