A young man arrested on charges of theft
A young man arrested on charges of theft

इंग्लिश बाजार रेगुलेटेड मार्केट में फल की पेटी चोरी करने के दौरान व्यापारियों ने एक युवक को हाथो हाथ धर दबोचा। व्यापारियों ने युवक की जमकर पिटाई भी किया ।घटना शनिवार सुबह 11:00 बजे की है। खबर मिलते ही इंग्लिश बाजार थाना के पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर युवक को थाना लेकर चली गई। स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि पिछले काफी दिनों से रेगुलेटेड मार्केट में चोरी की घटना घट रही है। कभी मोबाइल, बाइक, तो कभी फल की पेटियां चोरी होती रहती है। अआज जब एक युवक फल की पेटी चोरी कर रहा था तो हम लोगों ने उसे धरदबोचा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here