इंग्लिश बाजार रेगुलेटेड मार्केट में फल की पेटी चोरी करने के दौरान व्यापारियों ने एक युवक को हाथो हाथ धर दबोचा। व्यापारियों ने युवक की जमकर पिटाई भी किया ।घटना शनिवार सुबह 11:00 बजे की है। खबर मिलते ही इंग्लिश बाजार थाना के पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर युवक को थाना लेकर चली गई। स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि पिछले काफी दिनों से रेगुलेटेड मार्केट में चोरी की घटना घट रही है। कभी मोबाइल, बाइक, तो कभी फल की पेटियां चोरी होती रहती है। अआज जब एक युवक फल की पेटी चोरी कर रहा था तो हम लोगों ने उसे धरदबोचा।