शुक्रवार की रात एक गाड़ी ने एक व्यक्ति को कुचल डाला और घटनास्थल पर ही व्यक्ति की मौत हो गई। घटना फुलवारी के बरतला इलाके की है। मृत व्यक्ति का नाम सुशीला हांसदा बताया गया है। मृत व्यक्ति के परिवार वालों ने बताया कि सुशील हासदा फुलवारी इलाके में ट्रक चलाता था और अक्सर पत्थर से लदी ट्रक बांग्लादेश लेकर जाता था। बीते कल रात काम से लौटकर जब वह घर आ रहा था तो एक ट्रक ने उसे धक्का मारा और कुचल दिया। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी एनजीपी थाना पुलिस को देने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक मृत व्यक्ति का शव काफी समय तक सड़क पर ही पड़ा रहा। इलाके में आए दिन सड़क दुर्घटना में हो रही मौतों को लेकर काफी गुस्सा भी देखा जा रहा है।