A student with disabilities committed suicide by playing games on mobile
A student with disabilities committed suicide by playing games on mobile

मोबाइल पर फ्री फायर गेम के पति आशक्त हो चुका दसवीं कक्षा के छात्र ने आखिरकार आत्महत्या कर लिया। इस घटना को लेकर इलाके में सनसनी मच गई है। घटना सोमवार दोपहर इंग्लिशबाजार थाना के बागबाड़ी लक्ष्मीपुर इलाके की है। मृत छात्र का नाम रामकृष्ण अधिकारी बनाया गया है और उसकी उम्र 15 साल है। परिवार सूत्रों से पता चला है कि स्कूल बंद होने की वजह से मृत छात्र हर वक्त मोबाइल पर फ्री फायर गेम खेला करता था। गेम के प्रति वह इतना आशक्त हो गया था कि अक्सर अपने माता-पिता से सवाल करता था कि मनुष्य मर जाने के बाद भी कितनी देर तक जीवित रहता है। सोमवार के दोपहर परिवार के सदस्य बैंक गए हुए थे। छात्र ने इसी का फायदा उठाकर अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। इस घटना से पूरे इलाके में मातम छा गया और मोबाइल पर खेले जा रहे गेम के प्रति लोगों में काफी गुस्सा भी देखा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here