A python snake recovered from Ghis river
A python snake recovered from Ghis river

भीषणन बारिश के वजह से डुआर्स के अधिकांश नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है।आज उदलाबारी घीस नदी से 12 फीट लंबा एक अजगर सांप बरामद हुआ स्थानीय सोशल वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने सांप को नदी से बरामद करके वन विभाग को सौंप दिया स्थानीय लोगों के मुताबिक नदी में यह सांप तैरते हुए इलाके में आया था।स्थानीय कुछ बच्चे सांप को पत्थरों से मार रहे थे। तभी स्थानीय सोशल वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने सांप को नदी से निकाला और वन विभाग को सौंप दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here