भीषणन बारिश के वजह से डुआर्स के अधिकांश नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है।आज उदलाबारी घीस नदी से 12 फीट लंबा एक अजगर सांप बरामद हुआ स्थानीय सोशल वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने सांप को नदी से बरामद करके वन विभाग को सौंप दिया स्थानीय लोगों के मुताबिक नदी में यह सांप तैरते हुए इलाके में आया था।स्थानीय कुछ बच्चे सांप को पत्थरों से मार रहे थे। तभी स्थानीय सोशल वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने सांप को नदी से निकाला और वन विभाग को सौंप दिया।