A memorandum was handed over to the Chief Minister of the state through the district administration.
A memorandum was handed over to the Chief Minister of the state through the district administration.

मंगलवार को कूचबिहार में कामतापूरी लिबरल पार्टी की ओर से कामतापुरी वासियों के लिए कामतापुरी भाषा में स्कूल बनाने और कामतापुरी भाषा को सरकारी मान्यता दिए जाने की मांग को लेकर जिला प्रशासन के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। संगठन के सचिव उत्तम राय ने कहा कि हम पहले चरण में राज्य सरकार से 50 कामतापुरी स्कूलों की मांग कर रहे हैं। संगठन के सदस्यों ने कहा कि कामतापुरी भाषा के लोग अभी भी वंचित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here