पिछले कुछ दिनों से महामारी के इस दौर में राज्य में सिलीगुड़ी गांजा तस्करी का मुख्य कॉरिडोर बनकर उभरा है। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के प्रयास से पिछले कुछ महीनों में काफी तादाद में गांजा बरामद किया गया है। इसके बावजूद भी गिरोह के सदस्य पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर अभी भी धड़ल्ले से गांजा की तस्करी कर रहे हैं। गुरुवार की रात फिर एक बार एनजीपी थाना स्टेशन की पुलिस ने गोपनीय सूत्रों के आधार पर शांतिपारा इलाके में अभियान चलाकर एक पिकअप वैन से 69 केजी गांजा बरामद किया है। इस घटना में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बरामद गांजे का बाजार मूल्य 6 लाख के आसपास बताया जा रहा है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम गौर दास बताया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गौरदास दूसरे शहर में गांजा भेजने के लिए इतनी मात्रा में गांजा अपने घर में मौजूद कर रखा था ।गौर दास को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया।