सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के बागडोगरा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर साढे आठ सौ ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम अब्दुल विश्वास बताया गया है। सोमवार को आरोपी व्यक्ति को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। रविवार की रात पानीघाटा मोड़ इलाके में अभियान चलाकर पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। जब तक ब्राउन शुगर की कीमत 1 करोड़ 75 लाख बताई गई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दायर किया है। गौरतलब है कि पिछले कई महीनों से सिलीगुड़ी और सिलीगुड़ी के आसपास के इलाके से पुलिस एक काफी तादाद में अब तक ब्राउन शुगर बरामद कर चुके हैं।