A large quantity of cough syrup recovered, one arrested
A large quantity of cough syrup recovered, one arrested

मालदा जिला पुलिस के इंग्लिश बाजार थाना कि पुलिस ने गोपनीय सूत्रों के आधार पर अभियान चलाकर काफी तादाद में फैंसीडील कफ सिरप बरामद किया है पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है शुक्रवार की रात पुलिस ने मिल्की बस स्टैंड से मिठून शेख नाम के एक युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से 1120 बोतल कफ सिरफ बरामद हुई है। बरामद कफ सिरप का बाजार मूल्य लगभग 5 लाख बताया जा रहा है। पुलिस 10 कर से पूछताछ कर रही है और शनिवार को आरोपी को मालदा अदालत में पेश करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here