मालदा जिला पुलिस के इंग्लिश बाजार थाना कि पुलिस ने गोपनीय सूत्रों के आधार पर अभियान चलाकर काफी तादाद में फैंसीडील कफ सिरप बरामद किया है पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है शुक्रवार की रात पुलिस ने मिल्की बस स्टैंड से मिठून शेख नाम के एक युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से 1120 बोतल कफ सिरफ बरामद हुई है। बरामद कफ सिरप का बाजार मूल्य लगभग 5 लाख बताया जा रहा है। पुलिस 10 कर से पूछताछ कर रही है और शनिवार को आरोपी को मालदा अदालत में पेश करेगी।