A five day nature lesson camp was organized
A five day nature lesson camp was organized

नेचर अंड अड्वण्चर सोसायटी उदलाबाड़ी के तरफ़ से लोवर माकूम में पांच दिवसीय प्रकृति पाठ शिविर का आयोजन किया गया है । राज्य के आदिवासी विकास कल्याण व पिछड़े वर्ग के मंत्री बूलूचिक बराइक ने पांच दिवसीय प्रकृति पाठ शिविर का उद्घाटन किया । मंत्री बुलुचिक बराइक ने कैंप का उद्घाटन करते हुए कहा कि छात्राओं को पर्यावरण को लेकर बहुत कुछ जानने का अवसर मिलेगा। इससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास होगा। नेचर एंड एडवेंचर सोसाइटी का प्रेसिडेंट बिस्वजीत नंदी , सचिव नफ्सर अली ने कहा की 144 केम्पर्स को रिवर क्रॉसिंग, पर्वतारोहण, पेड़, सांप की पहचान समेत कई प्रकार कि शिक्षा व प्रशिक्षण दिया जायेगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here