बीते कल दोपहर मालदा जिला के गाजोध ब्लॉक के मसालदिघी इलाके में 34 नंबर राष्ट्रीय मार्ग पर एक डंपर और एक बोलेरो कार के आमने सामने टक्कर में घटनास्थल पर ही 4 लोगों की मौत हो गई।स्थानीय सूत्रों के मुताबिक रविवार के लगभग दोपहर 12 बजे मालदा की ओर से एक डंपर आ रहा था और वहीं दूसरी और, रायगंज से एक बोलेरो गाड़ी आ रही थी। दोनों गाड़ी नियंत्रण होते हुए आमने-सामने टकरा गए। इस दुर्घटना में बोलेरो गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें बैठे चारों लोग घटनास्थल पर ही मारे गए। घटना की खबर मिलते ही गाजोल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। मरने वालों में तीन पुरुष और एक 10 साल का बच्चा है। डंपर के चालक और खलासी दोनों फरार है। पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी है।