A Chinese citizen arrested in Indo-Nepal border area
A Chinese citizen arrested in Indo-Nepal border area

सोमवार के तड़के सुबह भारत से नेपाल में प्रवेश करने के दौरान भारत नेपाल सीमावर्ती इलाके में एसएसबी के 41 नंबर बटालियन के जवानों ने एक चीन के नागरिक को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के मुताबिक चीन के नागरिक का जन्म स्थान तिब्बत बताया गया है। लेकिन वह अमेरिका का निवासी। बताया जा रहा है गिरफ्तार चीन के नागरिक के पास से अमेरिका का पासपोर्ट, भारतीय पैन कार्ड, न्यूयॉर्क का लाइसेंस, आईफोन, भारतीय ₹7600, नेपाल के 12125 रुपया बरामद किया गया है। साथ ही भद्रपुर से काठमांडू जाने के लिए विमान की टिकट बरामद हुई है। चीन नागरिक के साथ सिलीगुड़ी के एक युवक प्रेमपा भूटिया को भी गिरफ्तार किया गया है। एसएसबी ने चीन के नागरिक से पूछताछ करने के बाद उसे खड़ीवाड़ी थाना के हाथ सौंप दिया। पुलिस ने चीन नागरिक को अदालत में पेश किया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here