A child including an elderly person injured in an accident in Malda Medical College campus
A child including an elderly person injured in an accident in Malda Medical College campus

मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल परिसर के अंदर हुए हादसे में एक वृद्ध महिला घायल हो गयी। उसके साथ उसकी पांच साल की पोती भी घायल हो गई। घटना सोमवार सुबह मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में हुई। सूत्रों ने बताया कि मालदार हबीबपुर निवासी राधारानी मंडल आज सुबह मरीज को देखने आई थी। उनके साथ उनकी पांच साल की पोती सयंतिका मंडल भी थीं। जब वे अस्पताल के सामने इंतजार कर रहे थे, एक मारुति कार के चालक ने नियंत्रण खो दिया और अचानक उन्हें टक्कर मार दी। वृद्धा कार के पहिए के नीचे गिर गई। टक्कर में उनकी पोती भी घायल हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here