easy to edit vector illustration of Rath Yatra Lord Jagannath festival Holiday background celebrated in malda, India

बीते कल मालदा के मधाईपुर रुप सनातन मंदिर में रथ यात्रा के दौरान रथ के चक्के की नीचे एक बच्चे के आ जाने से बच्चे की मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना से इलाके में मातम छा गया है। सूत्रों के मुताबिक बच्चा अपनी मां के साथ रथ यात्रा देखने गया था। अचानक भीड़ के धक्के से बच्चा रथ के चक्के तले दब गया। गंभीर हालत में बच्चे को मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया बच्चे की मौत की खबर से ओल्ड मालदा के 17 नंबर वार्ड में मातम छा गया है लेकिन सवाल यह उठता है कि प्रशासन के पाबंदी के बावजूद मंदिर प्रबंधन ने कैसे रथ यात्रा का आयोजन किया। मंदिर प्रबंधन ने कहा कि मंदिर परिसर में ही रथ यात्रा निकाली गई थी। और जब रथ को घूमाकर वापस रखा जा रहा था, उसी समय यह दुर्घटना घटी है। पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here