a businessman tried to commit suicide
a businessman tried to commit suicide

दुकान पर कब्जा ना कर पाने की वजह से मानसिक तनाव में आकर एक व्यापारी ने आत्महत्या करने की कोशिश की। घटना चोपड़ा थाना के माझीयाली गांव की है। सूत्रों के मुताबिक माझीआली गांव के परिमल सिंह कचाकली बाजार में 50,000 सलामी देकर एक व्यापारी से एक दुकान खरीदा था। लेकिन जब व्यापारी से दुकान की पोजीशन लेने की बात कही तो आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस ने परिमल सिंह से 70 हजार पार्टी फंड के ललिए मांगा है और एक लाख दुकान के मरम्मत के लिए। परिमल सिंह इतना पैसा देने की स्थिति में नहीं थे और मानसिक रूप से टूट चुके थे। जब उन्हें दुकान की पोजीशन नहीं मिली तो मानसिक रूप से टूट चुके परिमल सिंह ने आत्महत्या करने की कोशिश की। गंभीर हालत में परिमल सिंह को इस्लामपुर महकमा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां पर परिमल सिंह मौत से जीने की लड़ाई लड़ रहे हैं। परिमल सिंह की पत्नी में आरोप लगाया है कि तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने उनके पति से मोटी रकम मांगी है और मेरे पति इतना रुपया दे पाने की स्थिति में नहीं है ।हालांकि तृणमूल कांग्रेस ने पार्टी पर लगे आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here