दुकान पर कब्जा ना कर पाने की वजह से मानसिक तनाव में आकर एक व्यापारी ने आत्महत्या करने की कोशिश की। घटना चोपड़ा थाना के माझीयाली गांव की है। सूत्रों के मुताबिक माझीआली गांव के परिमल सिंह कचाकली बाजार में 50,000 सलामी देकर एक व्यापारी से एक दुकान खरीदा था। लेकिन जब व्यापारी से दुकान की पोजीशन लेने की बात कही तो आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस ने परिमल सिंह से 70 हजार पार्टी फंड के ललिए मांगा है और एक लाख दुकान के मरम्मत के लिए। परिमल सिंह इतना पैसा देने की स्थिति में नहीं थे और मानसिक रूप से टूट चुके थे। जब उन्हें दुकान की पोजीशन नहीं मिली तो मानसिक रूप से टूट चुके परिमल सिंह ने आत्महत्या करने की कोशिश की। गंभीर हालत में परिमल सिंह को इस्लामपुर महकमा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां पर परिमल सिंह मौत से जीने की लड़ाई लड़ रहे हैं। परिमल सिंह की पत्नी में आरोप लगाया है कि तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने उनके पति से मोटी रकम मांगी है और मेरे पति इतना रुपया दे पाने की स्थिति में नहीं है ।हालांकि तृणमूल कांग्रेस ने पार्टी पर लगे आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है।