कफ सिरप की तस्करी के दौरान बीएसएफ की गोली से एक बांग्लादेशी तस्कर की मौत हो गई है। घटना मंगलवार की रात मालदा जिला के वैष्णव नगर भारत बांग्लादेश सीमा इलाके की है। मृत बांग्लादेशी नागरिक का नाम इब्राहिम बताया गया है। उसका घर बांग्लादेश के शिवगंज थाना के धूलीपारा गांव में हैं। बीएसएफ सूत्रों से पता चला है कि 22 दिसंबर की रात भारत-बांग्लादेश के सीमावर्ती इलाके में 15 से 20 से बांग्लादेशी तस्कर घूमते फिरते नजर आए। जब बीएसएफ के जवानों ने उनसे पूछताछ करने की कोशिश की तो तस्करों ने बीएसएफ जवानों के ऊपर में हमला कर दिया। स्थिति को बिगड़ते देख बीएसएफ के जवानों ने गोली चलाना शुरु किया और उसमें एक बंगलादेशी की मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक घटना के दिन तस्कर काफी मात्रा में फैंसीडिल कफ सिरप तस्करी करने की फिराक में थे। बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई को देखते हुए बाकी तस्कर वहां से भाग निकले। घटनास्थल से एक मोबाइल, दो हसूआ और 200 बोतल कफ सिरफ बरामद हुई है।